meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> कृषि मंत्री ने किया सबको साख सबका विकास का शुभारंभ

कृषि मंत्री ने किया सबको साख सबका विकास का शुभारंभ

 कृषि मंत्री ने किया सबको साख सबका विकास का शुभारंभ
किसानों को नवीन केसीसी कार्ड का वितरण किया गया


 


 विशाल जैन उज्जैन।प्रदेश के कृषि मंत्री कमल चौहान सुबह 11 बजे उज्जैन पहुंचे और कालिदास अकादमी में आयोजित सबको साख सबका विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए किसानों को नवीन केसीसी कार्ड का वितरण भी किया।कृषि मंत्री चौहान ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिये किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के 65 हजार किसानों को सबको साख सबका विकास का लाभ मिलने जा रहा है।

इसके अंतर्गत कृषकों, पशु पालकों और मत्स्य पालकों को नवीन केसीसी कार्ड वितरण किये जा रहे हैं। किसान अब आसानी से ऋण प्राप्त कर पाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी समितियों को 800 करोड़ की शासकीय सहायता भी उपलब्ध कराई गई है ताकि किसानों को ऋण उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो। कार्यक्रम में उत्तर विधायक पारस जैन सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Sl



Post a Comment

Previous Post Next Post