भांजे से प्रताड़ित होकर मामा ने की थी सेनेटराइजर पीकर आत्महत्या

भांजे से प्रताड़ित होकर मामा ने की थी सेनेटराइजर पीकर आत्महत्या

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण
उज्जैन। पिछले माह ऋषि नगर में रहने वाले रेलवे ठेकेदार ने सेनेटाइजर पीकर घर में आत्महत्या कर ली थी। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और मृतक की पत्नी के बयान लेकर भांजे व उसके ससुर के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि प्रमोद पिता श्यामलाल शुक्ला 55 वर्ष निवासी ऋषि नगर रेलवे ठेकेदार थे और पिछले माह घर में रखा सेनेटाइजर पीकर आत्महत्या कर ली थी। प्रमोद शुक्ला की पत्नी कीर्ति शुक्ला ने बयान में कहा कि उनके पति ने भांजे अर्पित द्विवेदी को 13 लाख रुपये दिये थे। यही रुपये वापस मांगे तो अर्पित व उसके ससुर द्वारा रुपये न देकर लगातार प्रताडि़त किया गया इससे परेशान होकर प्रमोद शुक्ला ने आत्महत्या की। जांच के बाद पुलिस ने अर्पित और उसके ससुर राजेन्द्र शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post