सहेली घर से बुलाकर होटल ले गई और तीन दिनों तक चार युवकों ने किया दुष्कर्म

 सहेली घर से बुलाकर होटल ले गई और तीन दिनों तक चार युवकों ने किया दुष्कर्म
 परिजनों की सूचना पर पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार


 


उज्जैन।सांदीपनि नगर में रहने वाली किशोरी को नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग सहेली अपने साथ तीन दिनों पहले घर से ले गई परिजन उसकी तलाश करते रहे, जबकि किशोरी को सहेली पहले होटल लेकर पहुंची उसके बाद बडऩगर भी ले गई। किशोरी के साथ 4 युवकों ने दुष्कर्म किया। परिजनों की सूचना पर चिमनगंज पुलिस ने किशोरी को एक होटल से बरामद कर चारों युवकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि सांदीपनि नगर में रहने वाली किशोरी को उसकी नी

लगंगा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग सहेली अपने साथ घर से ले गई थी। शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। कल चिमनगंज पुलिस को किशोरी के परिजनों ने सूचना दी कि उनकी बेटी एक होटल में है इस पर पुलिस टीम ने होटल पहुंचकर किशोरी को बरामद किया और थाने लाकर बयान लिये जिसमें किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली घर से बुलाकर एक होटल में ले गई, जहां चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अगले दिन बडऩगर ले गये।

वहां भी होटल में ठहरे फिर युवक किशोरी व उसकी सहेली को उज्जैन की होटल में ले आये। पुलिस ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले चिराग उर्फ मनोज यादव 19 वर्ष निवासी पंड्याखेड़ी, शुभम उर्फ धर्मेन्द्र मालवीय 20 वर्ष निवासी पंड्याखेड़ी, गोलू उर्फ लक्ष्मण 25 वर्ष निवासी करोंदिया और आनंद निवासी पंच का कुआं को धारा 376 व पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post