युवक-युवती थे पटवारी के मकान में बंद, रहवासियों ने किया हंगामा

 युवक-युवती थे पटवारी के मकान में बंद, रहवासियों ने किया हंगामा

 दोस्त बंद कर चला गया था, पुलिस ने निकाला



उज्जैन। वेद नगर स्थित पटवारी के मकान में युवक-युवती संदिग्ध हालत में थे। मकान में बाहर से ताला लगा था। आसपास के लोगों ने नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर दोनों को घर से निकाला व थाने लाकर पूछताछ शुरू की है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सन्नी उर्फ सचिन पिता नारायण 21 वर्ष निवासी सिलोदारावल अपनी मंगेतर के साथ वेद नगर में रहने वाले दोस्त छोटू उर्फ अंश के घर गया था। यहां सन्नी और उसकी कथित मंगेतर कमरे में बंद थे तभी दोस्त छोटू बाहर से ताला लगाकर कहीं चला गया। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। आसपास के लोगों को शंका हुई तो उन्होंने नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम उक्त मकान पर पहुंची और ताला तोड़कर युवक-युवती को घर से निकालकर थाने लाये व पूछताछ शुरू की है। वहीं बताया जाता है कि जिस पटवारी के मकान में से युवक-युवती को निकाला उस पटवारी को कुछ समय पूर्व चिमनगंज थाना क्षेत्र में लोकायुक्त ने पकड़ा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post