लुट का आरोपी गिरफ्तार व अन्य आरोपी राउण्डअप कर माल बरामद
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री रुपेश द्विवेदी तथा CSP नानाखेडा श्रीमती ऋतु केवरे दण्डोतिया के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष गुण्डा अभियान के तारतम्य में थाना नागझिरी के अपराध क्र. 270/2020 धारा 392 भादवि के आरोपीगण 1. गौतम पिता राजेंद्र शर्मा उम. 24 साल नि. 101/4 हरिनगर अंकपात रोड उज्जैन थाना जीवाजीगंज उज्जैन 02. जिहान उर्फ जियान पिता अहमद शाह नि. 186 निकास चोराहा उज्जैन को मात्र 08 घंटे में तलाश कर राउण्ड अप किया गया। उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके द्वारा लुटा गया एक सैमसंग कम्पनी का J4 मोबाईल मय दो सीम व मेमोरी कार्ड व किमती 12000/- रुपये तथा घटना में प्रयुक्त की गई एक सुजुकी कंपनी की ब्ल्यू कलर स्कूटी बिना नंबर की जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री रुपेश द्विवेदी तथा CSP नानाखेडा श्रीमती ऋतु केवरे दण्डोतिया के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष गुण्डा अभियान के तारतम्य में थाना नागझिरी के अपराध क्र. 270/2020 धारा 392 भादवि के आरोपीगण 1. गौतम पिता राजेंद्र शर्मा उम. 24 साल नि. 101/4 हरिनगर अंकपात रोड उज्जैन थाना जीवाजीगंज उज्जैन 02. जिहान उर्फ जियान पिता अहमद शाह नि. 186 निकास चोराहा उज्जैन को मात्र 08 घंटे में तलाश कर राउण्ड अप किया गया। उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके द्वारा लुटा गया एक सैमसंग कम्पनी का J4 मोबाईल मय दो सीम व मेमोरी कार्ड व किमती 12000/- रुपये तथा घटना में प्रयुक्त की गई एक सुजुकी कंपनी की ब्ल्यू कलर स्कूटी बिना नंबर की जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
Tags
Hindi News