meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> विधायक पारस जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव लेकिन चेस्ट में इन्फेक्शन

विधायक पारस जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव लेकिन चेस्ट में इन्फेक्शन

 विधायक पारस जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव लेकिन चेस्ट में इन्फेक्शन


 



उज्जैन। विधायक पारस जैन का उपचार इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में जारी है।

उन्हें तबीयत बिगडऩे पर कल भर्ती करवाया गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी कोरोना टेस्ट की एक रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। आज पुन: टेस्ट होगा। परिजनों के अनुसार छाती में तकलीफ होने पर सिटी स्केन करवाया गया था। छाती में संक्रमण पाया गया। खांसी की शिकायत भी थी। यही कारण रहा कि वे इंदौर में भर्ती हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post