meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरीक्षण किया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरीक्षण किया

 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरीक्षण किया

व्यवस्थाएं ठीक होने पर प्रशंसा की



उज्जैन 29 सितम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज मंगलवार 29 सितम्बर को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.यादव ने जेल के विभिन्न स्थानों जैसे जेल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से चर्चा, दूरभाष सुविधा केन्द्र, मियादी शाखा, खाद्यान्न गोदाम, भोजन शाला, पाठशाला, बुटिक एवं स्क्रीन प्रिंट, पेंटिंग, दरी, साड़ी उद्योग, नवीन जेल खण्ड ‘ब’ आदि का निरीक्षण कर बन्दियों से चर्चा की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में निरीक्षण के दौरान शासन के मापदण्डों के अनुरूप सभी प्रबंध एवं व्यवस्थाएं ठीक होने पर प्रशंसा की।

निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ की अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने चिकित्सालय, महिला वार्ड का विस्तारीकरण, पुताई एवं मरम्मत, पाठशाला/पुस्तकालय का विस्तारीकरण एवं जेल के बन्दी वार्डों में मच्छर जाली लगाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव को दी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव को जानकारी दी गई कि शासन के मंशा अनुसार बन्दियों को समाज में पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से प्रदेश की कई जेलों में खुली जेल की स्थापना की गई है। जेलों में निरूद्ध बन्दी अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर अपने परिवार के दायित्वों को पूर्ण कर रहे हैं। इसी तरह केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में भी खुली जेल का निर्माण करने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा जेल की कुछ भूमि को सिंहस्थ क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है, जिसमें उक्त भूमि पर खुली जेल का निर्माण किया जाना है। जेल का निर्माण पीआईयू संस्था उज्जैन के द्वारा किया जाना है।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, जेल प्रशासक श्री संतोष लड़िया, जेलर श्री सलीम खान, श्री सुरेश गोयल, श्री मनोज जायसवाल, उज्ज्वला वाघमारे आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post