माधव कॉलेज अगले सत्र में बन जाएगा माधव साइंस-कॉमर्स एंड ऑर्ट कॉलेज…!
उज्जैन को मिल जाएगा एक ओर साइंस कॉलेज
दोनों कॉलेजों का सामान शिफ्ट होना शुरू
बंटवारे की तर्ज पर बनाई है नीति
माधव कॉलेज स्थानान्तरण का विरोध, चामुण्डा माता चौराहा पर किया प्रदर्शन
उज्जैन।माधव कॉलेज अगले सत्र से माधव साइंस-कॉमर्स एंड ऑर्ट कॉलेज बन जाएगा। चूंकि शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय के रामजनार्दन मंदिर क्षेत्र में बने भवन में अब माधव कॉलेज लगेगा, इसलिए वहां बनाई गई सभी लेबोरेटरीज माधव कॉलेज में खुलने वाली साइंस फेकल्टी के लिए काम में आ जाएगी। इस प्रकार नया डेवलप इंफ्रास्ट्रक्चर जैसा है, वैसा ही काम आ जाएगा।
यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रतिनिधि से चर्चा में कही। डॉ. यादव ने बताया कि कालिदास कन्या महाविद्यालय में साइंस मैथ्स एवं बॉयो फैकल्टी के अलावा कंम्प्यूटर साइंस भी पढ़ाया जाता है। ऐसे में माधव कॉलेज वहां पर स्थानांतरित होने पर उक्त विषय प्रारंभ होते ही केवल उपकरण जुटाना होंगे, लेब तो बनी हुई है। इसी प्रकार माधव कॉलेज में कन्या महाविद्यालय के शिफ्ट होने के साथ ही माधव कॉलेज भवन में लेबोरेटरीज की व्यवस्था कर दी जाएगी। उनके पास सारे संसाधन है, केवल लेब तैयार करना है। उन्होंने बताया कि माधव कॉलेज में साइंस फैकल्टी शुरू करने के लिए लेब के जरूरी सामान और स्टॉफ की पदस्थी, दो ही काम रहेंगे। इससे यह लाभ होगा कि पुराने तथा नये शहर में दो शासकीय साइंस कॉलेज हो जाएंगे। संबंधित क्षेत्र के निवासी विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
दस्तावेज गुम हुए तो जवाबदारी किसकी?: माधव कॉलेज एवं शा. कन्या महाविद्यालय के कतिपय प्राध्यापकों का कहना था कि हमने सामान की अदला बदली का विरोध किया है।इसलिए क्योंकि कॉलेज का हर दस्तावेज महत्वपूर्ण, गोपनीय होता है। यदि आलमारियों को खाली करके दस्तावेज लाएंगे और यहां जमाएंगे, तो इस बीच कोई दस्तावेज गुम हो गए तब किसकी जवाबदारी रहेगी? अभी तो यह हो जाएगा कि आलमारियां मय दस्तावेजों के आएगी। तब संबंधित विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी रहेगी। अभी माधव कॉलेज में या शा.कन्या महाविद्यालय के भवन में यही तय नहीं है कि कौन सा विभाग किस कक्ष में लगेगा? इसलिए सामान की अदला-बदली से बचना चाहिए। इस संबंध में दोनों प्राचार्यों ने टिप्पणी नहीं की।
माधव कॉलेज को स्थानांतरित करने के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व पार्षद रवि राय, सेवादल नेता अरुण वर्मा, जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल पटेल, कांग्रेस नेता योगेश शर्मा चुन्नू, वीरभद्र यादव, कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी, नाना तिलकर आदि ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र कॉलेज की बिल्डिंग के ऊपर भी चढ़ गए। इसके बाद कांग्रेस नेता चामुण्डा माता चौराहा पहुंचे और यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
सामान की शिफ्टिंग शुरू…नीति बना ली दोनों प्राचार्यों ने
शा. कन्या महाविद्यालय का सामान आज से माधव कॉलेज आना शुरू हो गया है। इसी प्रकार माधव कॉलेज से कल 4 ट्रॉलियों में सामान नए भवन में पहुंचा था। आज पुन: सुबह से ही ट्रॉलियों में सामान रखकर पहुंचाने का काम शुरू हो गया था। प्राचार्य डॉ.मंसूर खान ने बताया कि हमने एक नीति तैयार कर ली है। उस अनुसार सामान का भेजा-लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैने वहां के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा से चर्चा करके जान लिया कि उनके यहां कितना फर्नीचर है ओर कितनी आलमारियां, टेबल आदि है। यह तय हुआ है कि यदि हमारे पास अधिक संख्या में फर्नीचर एवं आलमारियां है तो हम वहां जितनी है, उसे कम करके शेष गिनती यहां से पूरी कर लेंगे। उसी प्रकार वहां से सामान आ जाएगा। ऐसा करने से अधिक सामान नहीं लाना पड़ेगा और दोनों ओर सुविधा हो जाएगी।
उज्जैन को मिल जाएगा एक ओर साइंस कॉलेज
दोनों कॉलेजों का सामान शिफ्ट होना शुरू
बंटवारे की तर्ज पर बनाई है नीति
माधव कॉलेज स्थानान्तरण का विरोध, चामुण्डा माता चौराहा पर किया प्रदर्शन
उज्जैन।माधव कॉलेज अगले सत्र से माधव साइंस-कॉमर्स एंड ऑर्ट कॉलेज बन जाएगा। चूंकि शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय के रामजनार्दन मंदिर क्षेत्र में बने भवन में अब माधव कॉलेज लगेगा, इसलिए वहां बनाई गई सभी लेबोरेटरीज माधव कॉलेज में खुलने वाली साइंस फेकल्टी के लिए काम में आ जाएगी। इस प्रकार नया डेवलप इंफ्रास्ट्रक्चर जैसा है, वैसा ही काम आ जाएगा।
यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रतिनिधि से चर्चा में कही। डॉ. यादव ने बताया कि कालिदास कन्या महाविद्यालय में साइंस मैथ्स एवं बॉयो फैकल्टी के अलावा कंम्प्यूटर साइंस भी पढ़ाया जाता है। ऐसे में माधव कॉलेज वहां पर स्थानांतरित होने पर उक्त विषय प्रारंभ होते ही केवल उपकरण जुटाना होंगे, लेब तो बनी हुई है। इसी प्रकार माधव कॉलेज में कन्या महाविद्यालय के शिफ्ट होने के साथ ही माधव कॉलेज भवन में लेबोरेटरीज की व्यवस्था कर दी जाएगी। उनके पास सारे संसाधन है, केवल लेब तैयार करना है। उन्होंने बताया कि माधव कॉलेज में साइंस फैकल्टी शुरू करने के लिए लेब के जरूरी सामान और स्टॉफ की पदस्थी, दो ही काम रहेंगे। इससे यह लाभ होगा कि पुराने तथा नये शहर में दो शासकीय साइंस कॉलेज हो जाएंगे। संबंधित क्षेत्र के निवासी विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
दस्तावेज गुम हुए तो जवाबदारी किसकी?: माधव कॉलेज एवं शा. कन्या महाविद्यालय के कतिपय प्राध्यापकों का कहना था कि हमने सामान की अदला बदली का विरोध किया है।इसलिए क्योंकि कॉलेज का हर दस्तावेज महत्वपूर्ण, गोपनीय होता है। यदि आलमारियों को खाली करके दस्तावेज लाएंगे और यहां जमाएंगे, तो इस बीच कोई दस्तावेज गुम हो गए तब किसकी जवाबदारी रहेगी? अभी तो यह हो जाएगा कि आलमारियां मय दस्तावेजों के आएगी। तब संबंधित विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी रहेगी। अभी माधव कॉलेज में या शा.कन्या महाविद्यालय के भवन में यही तय नहीं है कि कौन सा विभाग किस कक्ष में लगेगा? इसलिए सामान की अदला-बदली से बचना चाहिए। इस संबंध में दोनों प्राचार्यों ने टिप्पणी नहीं की।
माधव कॉलेज को स्थानांतरित करने के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व पार्षद रवि राय, सेवादल नेता अरुण वर्मा, जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल पटेल, कांग्रेस नेता योगेश शर्मा चुन्नू, वीरभद्र यादव, कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी, नाना तिलकर आदि ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र कॉलेज की बिल्डिंग के ऊपर भी चढ़ गए। इसके बाद कांग्रेस नेता चामुण्डा माता चौराहा पहुंचे और यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
सामान की शिफ्टिंग शुरू…नीति बना ली दोनों प्राचार्यों ने
शा. कन्या महाविद्यालय का सामान आज से माधव कॉलेज आना शुरू हो गया है। इसी प्रकार माधव कॉलेज से कल 4 ट्रॉलियों में सामान नए भवन में पहुंचा था। आज पुन: सुबह से ही ट्रॉलियों में सामान रखकर पहुंचाने का काम शुरू हो गया था। प्राचार्य डॉ.मंसूर खान ने बताया कि हमने एक नीति तैयार कर ली है। उस अनुसार सामान का भेजा-लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैने वहां के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा से चर्चा करके जान लिया कि उनके यहां कितना फर्नीचर है ओर कितनी आलमारियां, टेबल आदि है। यह तय हुआ है कि यदि हमारे पास अधिक संख्या में फर्नीचर एवं आलमारियां है तो हम वहां जितनी है, उसे कम करके शेष गिनती यहां से पूरी कर लेंगे। उसी प्रकार वहां से सामान आ जाएगा। ऐसा करने से अधिक सामान नहीं लाना पड़ेगा और दोनों ओर सुविधा हो जाएगी।
Tags
Hindi News