राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम
उज्जैन - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत मध्य प्रदेश शासन द्वारा समुदाय में समुचित स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को बनाये रखने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। भारत शासन के दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 के दौरान समुदाय स्तर पर समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखना एवं कैंपेन मोड सर्विसेस के अंतर्गत एक से 19 वर्षीय समस्त हितग्राही वर्ग का कृमिनाशन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। तद्नुसार मास डिवर्मिंग के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले मे भी 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक ‘राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम’ का आयोजन किया जायेगा।
कोविड-19 के कारण प्रदेश में विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन संभव न होने की दशा में ‘राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम’ का क्रियान्वयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 01-19 वर्षीय समस्त हितग्राहियों को कृमिनाशन किया जायेगा, ताकि मिट्टीजनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित हो।
उज्जैन - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत मध्य प्रदेश शासन द्वारा समुदाय में समुचित स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को बनाये रखने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। भारत शासन के दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 के दौरान समुदाय स्तर पर समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखना एवं कैंपेन मोड सर्विसेस के अंतर्गत एक से 19 वर्षीय समस्त हितग्राही वर्ग का कृमिनाशन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। तद्नुसार मास डिवर्मिंग के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले मे भी 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक ‘राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम’ का आयोजन किया जायेगा।
कोविड-19 के कारण प्रदेश में विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन संभव न होने की दशा में ‘राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम’ का क्रियान्वयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 01-19 वर्षीय समस्त हितग्राहियों को कृमिनाशन किया जायेगा, ताकि मिट्टीजनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित हो।
Tags
Hindi News