शनिवार-रविवार की शाम नहीं मिलेगा छप्पन दुकान का स्वाद

शनिवार-रविवार की शाम नहीं मिलेगा छप्पन दुकान का स्वाद

 
 कोरोना के बढ़ते मरीजों और शनिवार-रविवार को 56 दुकान परिसर में लोगों की जुटने वाली भीड़ के कारण यहां के व्यापारी संगठन ने शनिवार-रविवार की शाम को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। बुधवार को यहां के व्यापारियों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी मंशा जाहिर की जिस पर उन्होंने व्यापारियों को धन्यवाद देते हुए उनके निर्णय की सराहना की। 56 दुकान के आसपास के प्रतिष्ठानों के संचालकों ने भी वीकेंड की शाम दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा के मुताबिक वीकेंड पर लोगों को सुबह तो खाने-पीने की चीजें मिलेंगी, लेकिन शाम के बाद दुकानें बंद रहेंगी। हमने निर्णय लिया है कि शनिवार को शाम 6 बजे बाद और रविवार को शाम 5 बजे बाद अपनी दुकानें बंद रखेंगे। गौरतलब है कि पिछले रविवार 56 दुकान पर करीब पांच हजार लोग पहुंचे थे। इसके बाद मंगलवार से निगम की टीम ने यहां मास्क नहीं लगाने वालों पर स्पॉट फाइन की मुहिम भी शुरू की है। मंगलवार को छप्पन दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारी शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे से मिले थे और उन्हें अपने इस निर्णय से अवगत कराया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post