चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपी गिरफ्तार

चैन स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्री अमरेन्द्र सिंह तथा CSP डॉ. रविन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन मे थाना माधव नगर उज्जैन के अपराध क्रमांक 133/2020 धारा 392 भादवि, अपराध क्रमांक 805/2020 धारा 379 भादवि तथा अपराध क्रमांक 833/2020 धारा 392 भादवि के आरोपीयो की पतासाजी के निर्देश थाना माधव नगर तथा सायबर सेल को दिये गये । दिनांक 04.09.2020 को फ्रीगंज उज्जैन मे संदिग्ध रुप से घुमते हुए आरोपी 1-ईश्वर सोलंकी पिता सुभाष सोलंकी उम्र 22 साल 02. सागर पिता सुभाष सोली उम्र 19 साल निवासीगण तिलकेश्वर कालोनी उज्जैन को पकड़कर पूछताछ की गई । उक्त अपराधो को कारित करना कबूल किया गया । उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर तीन सोने की चैन (कीमत 1,75000/- रुपये) बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की गई । आरोपीयो के विरुद्ध थाना जीवाजीगंज मे भी अपराध पंजीबद्ध है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post