तीन विभागों की खींचतान, घंटों पड़ा रहा कोरोना संदिग्ध का शव
गणेशपुरा मक्सी रोड के रहवासियों में दहशत, परिजनों और पड़ोसियों ने दी विभागों को सूचना
उज्जैन।गणेशपुरा मक्सी रोड पर एक व्यक्ति की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। उक्त व्यक्ति कोरोना संदिग्ध था जिसकी सूचना माधव नगर अस्पताल, माधव नगर थाने और नगर निगम को दी गई, लेकिन तालमेल की कमी के चलते शव 12 घंटों तक पड़ा रहा।
रात 12 से 1 बजे के बाद माधव नगर पुलिस को सूचना मिली कि गणेशपुरा मक्सी रोड में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। थाने से ड्यूटी पर मौजूद एसआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और माधव नगर अस्पताल व नगर निगम को इसकी जानकारी देकर लौट गये, लेकिन सुबह तक न तो माधव नगर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम और न ही नगर निगम का शव वाहन गणेशपुरा पहुंचा।
इसकी जानकारी माधव नगर थाना प्रभारी पी.एन. शर्मा को लगी तो उन्होंने तुरंत नगर निगम व अस्पताल प्रशासन को कार्रवाई की बात कहकर थाने से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। करीब 12 घंटे तक कोरोना संदिग्ध की लाश पड़ी रहने के कारण आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल था। लोगों ने बताया कि यदि इस प्रकार की लापरवाही शासकीय विभागों द्वारा बरती जाएगी तो बीमारी पर लगाम कसना मुश्किल हो जाएगा।
गणेशपुरा मक्सी रोड के रहवासियों में दहशत, परिजनों और पड़ोसियों ने दी विभागों को सूचना
उज्जैन।गणेशपुरा मक्सी रोड पर एक व्यक्ति की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई। उक्त व्यक्ति कोरोना संदिग्ध था जिसकी सूचना माधव नगर अस्पताल, माधव नगर थाने और नगर निगम को दी गई, लेकिन तालमेल की कमी के चलते शव 12 घंटों तक पड़ा रहा।
रात 12 से 1 बजे के बाद माधव नगर पुलिस को सूचना मिली कि गणेशपुरा मक्सी रोड में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। थाने से ड्यूटी पर मौजूद एसआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और माधव नगर अस्पताल व नगर निगम को इसकी जानकारी देकर लौट गये, लेकिन सुबह तक न तो माधव नगर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम और न ही नगर निगम का शव वाहन गणेशपुरा पहुंचा।
इसकी जानकारी माधव नगर थाना प्रभारी पी.एन. शर्मा को लगी तो उन्होंने तुरंत नगर निगम व अस्पताल प्रशासन को कार्रवाई की बात कहकर थाने से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। करीब 12 घंटे तक कोरोना संदिग्ध की लाश पड़ी रहने के कारण आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल था। लोगों ने बताया कि यदि इस प्रकार की लापरवाही शासकीय विभागों द्वारा बरती जाएगी तो बीमारी पर लगाम कसना मुश्किल हो जाएगा।
Tags
Hindi News