meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> मेरी किस्त जमा करा दो, वरना फैला दूंगी कोरोना…!

मेरी किस्त जमा करा दो, वरना फैला दूंगी कोरोना…!

 मेरी किस्त जमा करा दो, वरना फैला दूंगी कोरोना…!


 

 


उज्जैन। बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री आवास योजना के दशहरा मैदान मार्ग स्थित कार्यालय पर एक नर्स पहुंची। उसने वहां उपस्थित अमले से अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त के बारे में जानकारी ली। जब नर्स को कहा गया कि अभी उसकी राशि नहीं आई है,तो वह नाराज हो गई।

उसने कहाकि इतने चक्कर लगा लिए, हर बार मना कर देते हो। यदि मेरी किस्त जमा नहीं की तो मैं यहां कोरोना फैला दूंगी। अमले के अनुसार नर्स जमकर खांस रही थी और मुंह पर मॉस्क नहीं लगा रखा था। इस घटना से कर्मचारी डर गए और उन्होंने अपने विभागीय अधिकारी अरुण जैन को सूचना दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post