मंडी खुलने के बाद भी कुछ सब्जी सस्ती तो कुछ के दाम आसमान पर
धनिया के भाव गिरे, 300से पहुंचा 150 रुपए प्रतिकिलो
मंडी के रिटेल दामों से दो गुना महंगी बिक रही बाजार में सब्जियां
उज्जैन।पिछले दिनों मॉडल एक्ट के विरोध में चिमनगंज अनाज, सब्जी व फल मंडी के कर्मचारियों, व्यापारियों व तुलावटियों और हम्मालों ने अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल कर दी थी, लेकिन सरकार से समझौते के बाद सोमवार से मंडी में पुन: कामकाज चालू हो गया लेकिन सब्जियों के दाम आज भी आसमान छू रहे हैं।
खास बात यह कि मंडी की रिटेल दुकानों की तुलना में बाजार में सब्जियों के दाम डेढ से दो गुना अधिक हैं। श्राद्ध पक्ष शुरू होने के पहले से सब्जियों के दाम बढे थे फिर मंडी में हड़ताल के कारण भाव और अधिक हो गये। हालात यह हो गये कि मुफ्त में मिलने वाला धनिया 300 रुपए किलो तक पहुंच गया था। अब जबकि मंडी की हडताल खत्म हो चुकी है और वर्तमान में कद्दू, फूगोभी, पत्ता गोभी, भिंडी, भटे, टमाटर की भरपूर आवक हो रही है बावजूद इसके सब्जियों के दाम बढे हुए हैं। चिमनगंज सब्जी मंडी में रिटेल में जो सब्जियां बिक रही हैं उन्हीं सब्जियों के दाम ठेले पर सब्जी बेचने वाले और मंडी में बैठे छोटे व्यापारी डेढ़ से दो गुना अधिक लगाकर व्यापार कर रहे हैं।
आवक भरपूर
चिमनगंज सब्जी मंडी के व्यापारियों व दलालों ने चर्चा में बताया श्राद्ध पक्ष के कारण खपत अधिक है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से मौसम की सब्जियों की आवक भरपूर हो रही है। हालांकि आलू व प्याज कोल्ड स्टोर के हैं इस कारण रेट बढे हुए हैं।
धनिया के भाव गिरे, 300से पहुंचा 150 रुपए प्रतिकिलो
मंडी के रिटेल दामों से दो गुना महंगी बिक रही बाजार में सब्जियां
उज्जैन।पिछले दिनों मॉडल एक्ट के विरोध में चिमनगंज अनाज, सब्जी व फल मंडी के कर्मचारियों, व्यापारियों व तुलावटियों और हम्मालों ने अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल कर दी थी, लेकिन सरकार से समझौते के बाद सोमवार से मंडी में पुन: कामकाज चालू हो गया लेकिन सब्जियों के दाम आज भी आसमान छू रहे हैं।
खास बात यह कि मंडी की रिटेल दुकानों की तुलना में बाजार में सब्जियों के दाम डेढ से दो गुना अधिक हैं। श्राद्ध पक्ष शुरू होने के पहले से सब्जियों के दाम बढे थे फिर मंडी में हड़ताल के कारण भाव और अधिक हो गये। हालात यह हो गये कि मुफ्त में मिलने वाला धनिया 300 रुपए किलो तक पहुंच गया था। अब जबकि मंडी की हडताल खत्म हो चुकी है और वर्तमान में कद्दू, फूगोभी, पत्ता गोभी, भिंडी, भटे, टमाटर की भरपूर आवक हो रही है बावजूद इसके सब्जियों के दाम बढे हुए हैं। चिमनगंज सब्जी मंडी में रिटेल में जो सब्जियां बिक रही हैं उन्हीं सब्जियों के दाम ठेले पर सब्जी बेचने वाले और मंडी में बैठे छोटे व्यापारी डेढ़ से दो गुना अधिक लगाकर व्यापार कर रहे हैं।
आवक भरपूर
चिमनगंज सब्जी मंडी के व्यापारियों व दलालों ने चर्चा में बताया श्राद्ध पक्ष के कारण खपत अधिक है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से मौसम की सब्जियों की आवक भरपूर हो रही है। हालांकि आलू व प्याज कोल्ड स्टोर के हैं इस कारण रेट बढे हुए हैं।
Tags
Hindi News