राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो उज्जैन जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया
उज्जैन -राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उज्जैन जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक मंगलनाथ मंदिर के पास आयोजित हुई जिसमें कई जिला स्तरीय अहम मुद्दे ,जैसे जिला में हो रहे मानव के अधिकारो के हनन एवं बढ़ते हुए भ्रष्टाचार , घोटाले एवं ब्यूरो के पास कार्यवाही के लिए आए हुए आवेदनो के ओर संगठन के विस्तार के संबंधित विषयो पर विशेष चर्चा हुई एवं उन पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही के लिए प्रस्ताव बनाया गया।
जल्द ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों मिलकर उचित एवं न्याय संगत कार्यवाही के लिए प्रयास जाएगा। साथ ही जिला अध्यक्ष द्वारा सभी नवीन पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र एवम अन्य सामग्री वितरित करी गयी । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन पदाधिकारियों महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनमें प्रमुख है । सुमित जी पाटीदार ( जिला अध्यक्ष यूथ विंग), तबरेज जी (जिला लीगल एडवाइजर), उमेश जी पंड्या ( जिला लीगल एडवाइजर) , रविन्द्र सिंह जी ( ब्लॉक अध्यक्ष घटिया), हिमांशी जी ( ब्लॉक अध्यक्ष महिला विंग), भीम जी गोयल ( मीडिया प्रभारी) ब्लॉक महिदपुर एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।