meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> प्रदेश भर के सैकड़ों विद्यार्थी नीट की परीक्षा देने आये

प्रदेश भर के सैकड़ों विद्यार्थी नीट की परीक्षा देने आये

प्रदेश भर के सैकड़ों विद्यार्थी नीट की परीक्षा देने आये
 दशहरा मैदान स्कूल में हेल्प डेस्क की मदद से सेंटरों तक पहुंचाया

 

उज्जैन। नेशनल एलिजीबिटी कम इंट्रेंस टेस्ट देने प्रदेश भर के सैकड़ों विद्यार्थी जिला प्रशासन द्वारा की गई बस व्यवस्था के माध्यम से उज्जैन आये। यहां शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को सेंटरों तक पहुंचाने के लिये हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई थी।

सहायक जिला शिक्षा अधिकारी अभय तोमर ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान में शिक्षकों की टीम बनाकर नीट की परीक्षा देने प्रदेश भर से आने वाले विद्यार्थियों के लिये हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। यहां प्रदेश भर से नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिये विद्यार्थी बसों के माध्यम से आ रहे हैं। बसों की व्यवस्था जहां के विद्यार्थी हैं वहीं के जिला प्रशासन द्वारा की गई है। दशहरा मैदान हेल्प डेस्क तक आने के बाद विद्यार्थियों को सेंटरों के अनुसार अलग-अलग कर उन्हें मैजिक अथवा अन्य वाहनों से पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में स्टेनफोर्ड, क्रिस्ट ज्योति, पॉलिटेक्निक, अल्पाइन, एमआईटी, पाटीदार इंटरनेशनल सहित कालिदास मांटेसरी बम्बाखाना को सेंटर बनाया गया है।

3 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचे
नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिये विद्यार्थियों को निर्धारित समय के 3 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना था। परीक्षा शुरू होने का समय दोपहर 2 से 5 बजे का है। प्रदेश भर के विद्यार्थी सुबह 5 बजे से दशहरा मैदान आना शुरू हो चुके थे उन्हें 11 बजे के पहले सेंटरों तक पहुंचाने का काम भी शुरू हो चुका था। सेंटरों पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग आदि करने के साथ ही कोरोना नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कर सीटों पर बैठाने की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post