संयुक्त संचालक कृषि द्वारा फसल निरीक्षण किया गया

संयुक्त संचालक कृषि द्वारा फसल निरीक्षण किया गया


 उज्जैन 10 सितम्बर। संयुक्त संचालक कृषि श्री डी.के.पाण्डेय द्वारा गत दिवस रतलाम जिले का दौरा कर शासकीय कृषि क्षेत्र पंचेड़ में उत्पादित सोयाबीन बीज जेएस 95-60 एवं आरबीएस 2001-4 का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पलसोड़ा में हरी खाद का उपयोग करने वाले कृषक श्री कालूराम राठौर के खेत का निरीक्षण किया एवं ग्राम पलसोड़ा में मक्का फसल का अवलोकन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post