अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासन एवं पुलिस की टीम विभिन्न स्थानों पर तैनात रही, विसर्जन के लिये आने वाले लोगों को समझाईश देकर घर भेजा गया

अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासन एवं पुलिस की टीम विभिन्न स्थानों पर तैनात रही, विसर्जन के लिये आने वाले लोगों को समझाईश देकर घर भेजा गया

उज्जैन एक सितम्बर। अनन्त चतुर्दशी एक सितम्बर के अवसर पर कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा धारा-144 के तहत समस्त धार्मिक एवं चल समारोह, सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित किये गये हैं। उक्त व्यवस्था के पालन के लिये आज उज्जैन शहर के विभिन्न घाटों पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट्स द्वारा निरन्तर निगरानी की गई एवं प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये आने वाले लोगों को समझाईश देकर वापस घर भेजा गया। जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करने के लिये एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी, श्री अमरेंद्रसिंह की शहरी क्षेत्र में तथा ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया की ड्यूटी लगाई गई। इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में एसडीएम एवं सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखकर व्यवस्था को अंजाम दिया गया।

उज्जैन शहर में दो शिफ्टों में घाटों पर ड्यूटियां लगाई गई। इनमें प्रमुख रूप से रामघाट, नृसिंह घाट, मंगलनाथ, कालियादेह पैलेस आदि शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post