दुग्ध संघ सांची प्लांट में डेढ़ दर्जन पॉजिटिव होने से हड़कंप
उज्जैन दुग्ध संघ में अट्ठारह पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया पिछले दिनों एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे घर भेजा गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद
उज्जैन दुग्ध संघ में अट्ठारह पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया पिछले दिनों एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे घर भेजा गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद उज्जैन दुग्ध संघ प्रशासन ने सभी के कोविड-19 अनिवार्य कर दिया जिससे वहां के कई लोग इधर-उधर हो गए। बाद में टेस्ट की अनिवार्यता को देखते हुए करीब 100 लोगों के टेस्ट कराए गए जिसमें से अट्ठारह पॉजिटिव पाए गए। पता चला है कि यह खबर उज्जैन दुग्ध संघ प्रशासन ने इसलिए दबा दी क्योंकि संक्रमण की खबर से यहां के दूध प्रोडक्ट की खपत पर विपरीत असर ना पड़े। प्लांट के सीईओ बीके साहू ने इस बात से इनकार किया है कि उनके यहां 18 लोग पॉजिटिव हैं। उनका कहना है कि हमारे यहां चार लोग पॉजिटिव आए हैं जिन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। इधर प्रशासन की ओर से भी किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है दुग्ध संघ में लगभग डेढ़ दर्जन लोग पॉजिटिव हुए हैं लेकिन विश्वसनीय सूत्रों का कहना है उज्जैन दुग्ध संघ प्रशासन ने कतिपय कारणों से यह खबर दबा दी। होना तो यह चाहिए था कि एहतियातन यह खबर जाहिर होना था जिससे लोग सतर्क हो सके।