meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> दिवाली में करें आराम से सफर, तीन और स्पेशल ट्रेनें में शुरु हो चुकी है टिकटों की बुकिंग

दिवाली में करें आराम से सफर, तीन और स्पेशल ट्रेनें में शुरु हो चुकी है टिकटों की बुकिंग

 दिवाली में करें आराम से सफर, तीन और स्पेशल ट्रेनें में शुरु हो चुकी है टिकटों की बुकिंग

        


   विदिशा। आने वाले त्यौहारो में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक और खुशखबरी दी है। बता दें कि वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए तीन नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर चुका है। वैसे तो ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर, सूरत से खुर्दा रोड और अहमदाबाद से खुर्दा रोड के लिए चलाई जाएंगी, लेकिन बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर को चलने वाली स्पेशल ट्रेन से मध्य प्रदेशवासियों को भी फायदा होगा।                                       सप्ताह में एक दिन चलाई जाने वाली बांद्रा से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश के खंडवा, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, विदिशा स्टेशनों में रुकेगी। वैसा ये ट्रेन शुरु से अंत तक बोरीवली, वापी, उधना, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, विदिशा, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, बलरामपुर, तुलसीपुर, सोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनंद नगर में रुकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post