meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> उज्जैन एवं रतलाम जिले से चोरी करने वाले उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन एवं रतलाम जिले से चोरी करने वाले उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन एवं रतलाम जिले से चोरी करने वाले उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में


पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह एवं SDOP श्री यू.के. दीक्षित के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं पर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज उज्जैन पुलिस द्वारा चोरी की वारदाते करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना महिदपुर के अपराध क्रमांक 339/2020 धारा 457, 380 भादवि कि विवेचना के दौरान आरोपी विशाल पिता नरसिंह भंवर नि; उपजेल महिदपुर एवं बालेश्व्र पिता भंवरलाल चौधरी निवासी चापलाखेड़ी जिला रतलाम को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका एक फ्रिज व किचन सामग्री करीबन 48000 रूपये का बरामद किया गया । आरोपी विशाल जेल प्रहरी होकर उप जेल महिदपुर में पदस्थ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post