meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> नीलगंगा थाने पर हनुमान जी की स्थापना की गई

नीलगंगा थाने पर हनुमान जी की स्थापना की गई

 नीलगंगा थाने पर हनुमान जी की स्थापना की गई          


  
          
 उज्जैन -कोरोना संक्रमण से उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी की शहादत और उसके बाद लगातार स्टॉफ के संक्रमित होने से पूरा स्टॉफ संकट में दिखाई दे रहा था।  लिहाजा तय किया गया की जो पूरी दुनिया के संकट हरते है, संकट मोचन हनुमान की शरण में जाया जाए। यहीं कारण है कि थाने के मुख्य द्वार पर हनुमान की स्थापना की गई।
नीलगंगा थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी यशवंतपाल की कोरोना संक्रमण से शाहदत हो गई थी। उनके स्थान पर निरीक्षक कुलवंत जोशी को थाना प्रभारी बनाया गया। उन्होने भी बहुत मेहनत की। लेकिन कुछ ही दिनो में उन्हे भी हार्ट अटेक के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। यहीं नहीं पिछले कुछ महीनों में नीलगंगा थाने पर संकट के ऐसे बादल छाए की। स्टॉफ के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए। जिसको लेकर स्टॉफ सकते में है। संकट से बचने के लिए थाने के मुख्य द्वार पर संकट मोचन हनुमान जी की स्थापना कर दी गई। ताकि आने वाले समय में थाने में किसी भी प्रकार का कोई संकट न हो।

परिवार भी झेल रहा परेशानी

उल्लेखनीय है कि नीलगंगा थाने में अब तक कोरोना से थाना प्रभारी, दो एसआई, एक प्रधान आरक्षक और दो आरोपी संक्रमित हो चुके है। एक एसआई के साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई थी। जिनकी इलाज के दौराम मौत हो गई। जबकि प्रधान आरक्षक की पत्नी भी संक्रमण की चपेट में आ चुकी है। हालत यह है कि स्टॉफ के साथ अब परिवार को भी गंभीर परेशानी को झेलना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post