सेल्समैन ने आम के पेड़ पर फांसी लगाई
तबियत खराब होने का कहकर दुकान से जल्दी निकला था
उज्जैन :कपड़ा दुकान के सेल्समैन ने अज्ञात कारणों के चलते आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। पिता व भाई उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे तो वह फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
ईश्वर सिंह पिता मांगू 27 वर्ष निवासी साहेबखेड़ी थाना घट्टिया उज्जैन में कपड़ा दुकान पर सेल्समैन था। वह रोजाना की तरह घर से काम पर गया, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। ईश्वर सिंह के पिता मांगू ने बताया कि ईश्वर घर नहीं लौटा तो उसकी दुकान पर जाकर तलाश की जहां से पता चला कि वह तबियत खराब होने की बात कहकर एक हजार रुपये लेकर जल्दी निकल गया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी सभी दूर तलाश की जिसके बाद मांगू व छोटा पुत्र राजेश अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचे जहां स्थित आम के पेड़ पर ईश्वर का शव फांसी पर लटका था। परिजन शव उतारकर जिला चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ईश्वर को मृत घोषित कर शव पीएम के लिये रखवा दिया। परिजनों के अनुसार ईश्वर का एक पुत्र है और कुछ दिनों पहले ही पत्नी को मायके से लेकर आया था। उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
तबियत खराब होने का कहकर दुकान से जल्दी निकला था
उज्जैन :कपड़ा दुकान के सेल्समैन ने अज्ञात कारणों के चलते आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। पिता व भाई उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे तो वह फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
ईश्वर सिंह पिता मांगू 27 वर्ष निवासी साहेबखेड़ी थाना घट्टिया उज्जैन में कपड़ा दुकान पर सेल्समैन था। वह रोजाना की तरह घर से काम पर गया, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। ईश्वर सिंह के पिता मांगू ने बताया कि ईश्वर घर नहीं लौटा तो उसकी दुकान पर जाकर तलाश की जहां से पता चला कि वह तबियत खराब होने की बात कहकर एक हजार रुपये लेकर जल्दी निकल गया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी सभी दूर तलाश की जिसके बाद मांगू व छोटा पुत्र राजेश अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचे जहां स्थित आम के पेड़ पर ईश्वर का शव फांसी पर लटका था। परिजन शव उतारकर जिला चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ईश्वर को मृत घोषित कर शव पीएम के लिये रखवा दिया। परिजनों के अनुसार ईश्वर का एक पुत्र है और कुछ दिनों पहले ही पत्नी को मायके से लेकर आया था। उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Tags
Hindi News