शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 


 


    उज्जैन -पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “ ऑपरेशन क्लीन ” के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री रूपेश द्विवेदी तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन मे थाना नानाखेडा उज्जैन के अप.क्र.458/2019 धारा 420,120 बी भादवि का खुलासा किया गया ।
   दिनांक 17.12.2019 को उक्त अपराध कि फरि. को खण्डवा निवासी चन्दर नागर पण्डित उर्फ चन्द्रकांत मण्डलोई ने शादी के लिये दुल्हन ढुंढने के लिये आशा शिन्दे नाम की लड़की तथा एक आदमी बाबू शिन्दे जिसने स्वयं को आशा शिन्दे का भाई बताया से मिलवाया तथा रिश्ता पक्का होने के नाम पर फरियादी से 80 हजार रूपये नगद लिये तथा उक्त दिनांक को उज्जैन में शादी की नोटरी कराई। शादी के बाद आशा शिन्दे एक दिन फरियादी के घर पर रही और दिनांक 19.12.2019 को गाड़ी चलाने का कहकर रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां से ट्रेन में बैठ कर भाग गई । दिनांक 25.09.2020 को थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपीया आशा शिन्दे एवं आरोपी बाबू शिन्दे उर्फ शुभम बघेल को प्रशांति धाम से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई पूछताछ पर आशा द्वारा बताया कि शादी के बाद जिस घर में शादी करके जाती है, वहां से वह रुपये पैसे जेवरात लेकर भाग जाती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post