ऑपरेशन क्लीन ” के तहत जिलाबदर बदमाश को शहर में घूमते हुए पकडा

 ऑपरेशन क्लीन ” के तहत जिलाबदर बदमाश को शहर में घूमते हुए पकडा




पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे “ ऑपरेशन क्लीन ” के तहत बदमाशो पर निगरानी रखी जा रही है, इसी तारतम्य मे मुखबिर की सूचना पर थाना माधव नगर उज्जैन द्वारा 06 माह पूर्व जिलाबदर हुआ, अण्डा गैंग का सरगना दिलीप उर्फ अण्डा निवासी प्रकाश नगर उज्जैन को शहर मे चोरी-छुपे घुमने पर पकडा गया तथा राज्य सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की गई । उक्त बदमाश के विरुद्ध पूर्व मे मारपीट एवं अवैध वसूली के कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post