आओ नफरत मिटायें
उज्जैन -धार्मिक मतभेद के चलते एक दूसरे से नफरत करना मानो एक चलन बन गया है। ये नफरत ही होती है जो आगे चल कर हिंसा का रूप धारण कर लेती है। अब लोग दोस्ती भी धर्म देखकर करने लगे हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि इन नफरतों को ख़त्म किया जाये। इसीलिए SIO उज्जैन व शांति संदेश की एक हफ्ता मुहीम "आओ नफरत मिटायें" का आज से आग़ाज़ हुआ। इसके तहत कुछ साथी क्षीर सागर मैदान उज्जैन के बाहर नफरत मिटाओ की अपील के पोस्टर लिए खड़े हुवे और वहां सैर व तफरीह करने आने वालों के दरमियान नफरतें मिटाने और मुहब्बतें बढ़ाने को एक रूख़ दिया। लोगों के लिए इसे चर्चा का विषय बनाने की कोशिश की गई।
अल्हम्दुलिल्लाह! समाज के हर तब्क़े ने इस काम को सराहा और लोगों ने इस पहल के लिए SIO उज्जैन व शांति संदेश का अभिवादन भी किया।
उज्जैन -धार्मिक मतभेद के चलते एक दूसरे से नफरत करना मानो एक चलन बन गया है। ये नफरत ही होती है जो आगे चल कर हिंसा का रूप धारण कर लेती है। अब लोग दोस्ती भी धर्म देखकर करने लगे हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि इन नफरतों को ख़त्म किया जाये। इसीलिए SIO उज्जैन व शांति संदेश की एक हफ्ता मुहीम "आओ नफरत मिटायें" का आज से आग़ाज़ हुआ। इसके तहत कुछ साथी क्षीर सागर मैदान उज्जैन के बाहर नफरत मिटाओ की अपील के पोस्टर लिए खड़े हुवे और वहां सैर व तफरीह करने आने वालों के दरमियान नफरतें मिटाने और मुहब्बतें बढ़ाने को एक रूख़ दिया। लोगों के लिए इसे चर्चा का विषय बनाने की कोशिश की गई।
अल्हम्दुलिल्लाह! समाज के हर तब्क़े ने इस काम को सराहा और लोगों ने इस पहल के लिए SIO उज्जैन व शांति संदेश का अभिवादन भी किया।
Tags
Hindi News