सांठगांठ: अधिकारियों ने खराब चावल को सही बताकर गोदामों में करा दिया था स्टोर
शहडोल. संभाग के शहडोल और अनूपपुर में राशन दुकानों में सप्लाई होने वाला चावल बड़ी मात्रा में खराब मिलने के मामले ने अधिकारियों की सांठगांठ उजागर की है। मिलर्स को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने खराब चावल को ही वेयरहाउस में भंडारित करने के लिए हरी झण्डी दे दी थी। केन्द्र की रिपोर्ट आने के बाद शहडोल और अनूपपुर में सैंपलिंग कराई तो बड़ी मात्रा में चावल की खेप अमानक स्तर की पाई गई है। शहडोल के क्वालिटी निरीक्षकों ने वेयरहाउस में राशन सप्लाई होने से पहले जांच की थी। यहां पर अधिकारियों ने राशन की गुणवत्ता को सही बता दिया था। शहडोल के चारों गोदामों ब्यौहारी और जयसिंहनगर में एक क्वालिटी इंस्पेक्टर हैं। बुढ़ार में एक क्वालिटी इंस्पेक्टर हैं और शहडोल में एक क्वालिटी इंस्पेक्टर हैं। तीनों क्वालिटी इंस्पेक्टर ने चारों गोदामों में मिलर्स से चावल लिए जाने के संबंध में जांच किया था। जांच के बाद तीनों क्वालिटी इंस्पेक्टर ने गुणवत्ता अच्छी होने के संबंध में रिपोर्ट दिया था। इसके बाद चावलों को गोदामों में रखा गया। अनूपपुर में भी क्वालिटी इंस्पेक्टरों की लापरवाही सामने आई है। अनूपपुर में कोतमा स्थित निजी वेयहराउस जोगीटोला में अमानक भंडारित 18 हजार क्विंटल चावल की खेप को सही चावल के साथ मिलाकर कोरोना काल के दौरान बांट दिया था। सांठगांठ पर भोपाल भेजी रिपोर्ट, नोटिस देने की तैयारी तीनों क्वालिटी इंस्पेक्टरों ने चावलों की जांच करने के बाद गुणवत्ता की अच्छी रिपोर्ट दिया था । जबकि चारों गोदामों से चावल के 24 सैंपल बाहर से पहुंची टीम द्वारा जांच में अमानक पाए गए हैं। अधिकारियों ने मिलीभगत करके चावलों की गुणवत्ता की अच्छी रिपोर्ट दे दिए थे और यह चावल राशन दुकानों पर खपाने की तैयारी भी हो गई थी। इस बीच जांच हुई और 24 सैंपलों की रिपोर्ट अमानक आई। नागरिक आपूर्ति निगम इन चावलों को मिलर्स को वापस कर गुणवत्ता युक्त चावल लिए जाने की बात कह रहा है। तीनों क्वालिटी इंस्पेक्टरों द्वारा चावल अमानक होने के बाद भी उनकी गुणवत्ता की अच्छी रिपोर्ट दिए जाने पर नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने क्वालिटी इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट भोपाल भेज दी है। इंस्पेक्टरों को नोटिस देने की तैयारी है। इधर कलेक्टर ने भी सख्ती दिखाई है। जिले में वेयर हाउस के गोदामों से राशन दुकानों पर घटिया चावल की सप्लाई हो रही थी। चावल की सैंपल की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था। ये 55 हजार क्विंटल राशन दुकानों में सप्लाई करना था लेकिन इसके पहले ही केन्द्र की रिपोर्ट आने के बाद रोक लगाते हुए सैंपलिंग कराई गई थी। जिसमें जिले के चार गोदामों के सैंपल भेज हुए थे। पड़ताल की तो इसकी मात्रा 55 हजार क्विंटल आई। 24 सैंपल फेल हुए हैं। कलेक्टर ने मिलर्स को चावल लौटाते हुए सही राशन देने के निर्देश दिए हैं।