meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> मुख्य मंत्री शिव राज सिंह जी द्वारा लोकार्पण किया गया

मुख्य मंत्री शिव राज सिंह जी द्वारा लोकार्पण किया गया

मुख्य मंत्री शिव राज सिंह जी द्वारा लोकार्पण किया गया             

 मुंगावली - ज़िला अशोकनगर में आदरणीय दीदी उमा भारती जी एवं अन्य गणमान्य साथियों की गरिमामय उपस्थिति में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मैं बार-बार मुंगावली की जनता से मिलने आता हूँ लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज तक यहाँ की जनता से मिलने नहीं आये। सुना है कल एक सोयाबीन के खेत में पहुंच गये थे। जब मुख्यमंत्री थे तब तो कभी दुःख-दर्द बाँटने नहीं गए! मुंगावली के आसपास के क्षेत्रों में जितने जनता के विकास के कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए, कांग्रेस उतना कभी नहीं कर पाई। एक तरफ विकास और दूसरी तरफ जनता के कल्याण के काम हमने किये। कांग्रेस ने कर्ज माफी का वादा नहीं निभाया, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, गरीबों के कल्याण की योजनाएं बंद कर दी।

जिन्हें कर्जमाफी का सर्टिफिकेट दिया, उनका पैसा भी बैंकों को कमलनाथ जी ने नहीं दिया। बैंक वो पैसा मुझसे मांग रहे हैं। हमने गरीब को एक रुपये किलो गेहूं, चावल, नमक देने की योजना बनाई। इस योजना को कमलनाथ सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था।16 सितंबर से हर गरीब को राशन देने का काम प्रारम्भ किया जायेगा। किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा।

मेरे स्ट्रीट वेंडर भाई-बहनों, आपको 10 हजार रुपये काम-धंधा शुरू करने के लिए दिया जा रहा है। इस लोन की गारंटी और ब्याज भी सरकार भरेगी। गरीब परिवारों के बच्चों की इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईआईएम जैसी उच्च शिक्षा की फीस हमारी सरकार भरवाती थी, लेकिन कमलनाथ जी ने हमारे भांजे-भांजियों के कल्याण की इस योजना को भी बंद कर दिया। हमने इस योजना को फिर से प्रारम्भ कर दिया है।

मैं गरीब बेटियों की शादी के लिए रु. 25,000 की राशि देता था। कमलनाथ जी ने 51 हजार रुपया देने का वादा किया। बेटियों की शादी हो गई, उनके बच्चे भी हो गए, लेकिन उनको यह राशि आज तक नहीं मिली। मेरे भाई-बहनों, भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार गरीबों के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए है। आपसे आग्रह करने आया हूं कि भाजपा को भारी मतों से विजयी होने का आशीर्वाद दीजिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post