लॉकडाउन की बंदिशें हटने के बाद पहला संडे:भोपाल में लोग #लेक_व्यू घूमने पहुंचे, यहां जल्द ही क्रूज भी चलेगा; न्यू मार्केट भी खुला, चहल-पहल भी खूब बढ़ी

लॉकडाउन की बंदिशें हटने के बाद पहला संडे:भोपाल में लोग #लेक_व्यू घूमने पहुंचे, यहां जल्द ही क्रूज भी चलेगा; न्यू मार्केट भी खुला, चहल-पहल भी खूब बढ़ी

भोपाल.भोपाल में आज लॉकडाउन की बंदिशें खत्म होने के बाद पहला संडे है। पहली बार रविवार को चहल-पहल देखने को मिल रही है। करीब साढ़े पांच महीने बाद शहर के सबसे खूबसूरत और पहचान लेक-व्यू पर वही रंगत नजर आई। परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे लोग बोटिंग का मजा लेते देखे गए। लड़के-लड़कियां भी मस्ती करते हुए सेल्फी लेने से पीछे नहीं रहे। हालांकि, अभी क्रूज में बैठकर बड़े तालाब का नजारा देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उसे दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इधर, एक बार फिर रविवार को न्यू मार्केट खुल गया। दुकानें अपनी क्षमता से खुलीं। लोग भी खरीदारी करने पहुंचे। लोगों ने रविवार का लॉकडाउन हटने के निर्णय को सही ठहराया।

लेक-व्यू पर घोड़े की सवारी करती युवती।
लेक-व्यू पर एक बार फिर लोग सेल्फी लेते नजर आए।
यह भी जान लें
लेक-व्यू में अभी बोट में क्षमता से आधे लोग ही बैठाए जा रहे हैं।
क्रूज को अभी शुरू नहीं किया गया है। उस पर काम चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post