meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> गुराडिया देदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न

गुराडिया देदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न

 गुराडिया देदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न 

 


 

        राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी के दौरान दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा ग्राम गुराड़िया देदा में विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
         उक्त शिविर रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. सदफ रहमान एवं अधिवक्ता डॉली मक्कड़ सहभागीता की। उक्त दोनों रिसोर्स पर्सन के द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना महिलाओं के संवैधानिक अधिकार, पारिवारिक विवाद में महिलाओं को प्राप्त अधिकार, महिलाओं को प्राप्त स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मो. रईस खान के द्वारा महिलाओं को प्राप्त विभिन्न विधियों के अंतर्गत अधिकारों को विस्तृत रूप से बताते हुए विशेष रूप से लैंगिक अपराधों व उसके निवारण के संबंध में महिलाओं को प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं की गिरफ्तारी की स्थिति में उन्हे कौन कौन से अधिकार प्राप्त हैं। इसे भी विस्तृत रूप से बताया जाकर महिलाओं को प्राप्त विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व महिलाओं को अपने अधिकारों को जानकर आगे आकर उन्हे प्राप्त विधिक अधिकारों को भुनानें हेतु सशक्त होने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त श्री खान ने महिलाओं को प्राप्त पैत्रक सम्पत्ती में पुत्र के बराबर पुत्री को अधिकार कानून के बारे में भी जानकारी दी गई। महिलायें विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का लाभ किस प्रकार से प्राप्त कर सकती हैं एवं उन्हे पुलिस व कोर्ट की सहायता किस प्रकार से उपलब्ध हो सकती है इस की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में ग्राम गुराड़िया देदा, सिंदपन, भुन्याखेड़ी की ग्रामीण महिलाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन, वन स्टॉफ सेंटर प्रशसिका श्रीमती धापू गौड़ एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी। शिविर का आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत गुराड़िया देदा के सचिव श्री परशुराम चौहा

Post a Comment

Previous Post Next Post