कानीपुरा रोड पर खून लगा ऑटो मिला
अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर की थी ऑटो चालक की हत्या
उज्जैन:उंडासा तालाब के पास रविवार शाम चिमनगंज पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त के बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। मृतक ऑटो चालक था लेकिन उसका आटो नहीं मिला। पुलिस ने तलाश के बाद सुबह मृतक का ऑटो कानीपुरा रोड से बरामद किया जिसकी सीटें खून से सनी थीं।
एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि सचिन पिता हीरालाल निवासी बजरंग कॉलोनी इंदिरा नगर से ऑटो संचालित करता था। शाम करीब 6.30 बजे उंडासा तालाब के पास उसकी खून से सनी लाश बरामद की गई। सचिन के पेट व सीने में चाकुओं से करीब 11 बार वार किये गये थे। उसने जान बचाने के लिये दौड़ भी लगाई लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। मौके से सचिन का आटो क्रमांक एमपी 13 टीए 2139 बरामद नहीं हुआ जिसकी तलाश शुरू की गई। सुबह सूचना मिलने पर कानीपुरा रोड से उक्त ऑटो बरामद किया गया जिसमें खून के निशान थे। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं।
अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर की थी ऑटो चालक की हत्या
उज्जैन:उंडासा तालाब के पास रविवार शाम चिमनगंज पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त के बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। मृतक ऑटो चालक था लेकिन उसका आटो नहीं मिला। पुलिस ने तलाश के बाद सुबह मृतक का ऑटो कानीपुरा रोड से बरामद किया जिसकी सीटें खून से सनी थीं।
एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि सचिन पिता हीरालाल निवासी बजरंग कॉलोनी इंदिरा नगर से ऑटो संचालित करता था। शाम करीब 6.30 बजे उंडासा तालाब के पास उसकी खून से सनी लाश बरामद की गई। सचिन के पेट व सीने में चाकुओं से करीब 11 बार वार किये गये थे। उसने जान बचाने के लिये दौड़ भी लगाई लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। मौके से सचिन का आटो क्रमांक एमपी 13 टीए 2139 बरामद नहीं हुआ जिसकी तलाश शुरू की गई। सुबह सूचना मिलने पर कानीपुरा रोड से उक्त ऑटो बरामद किया गया जिसमें खून के निशान थे। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं।
Tags
Hindi News