आरडी गार्डी कालेज में उपचार के दौरान मृत महिला के गहने चोरी
पुलिस ने कहा… कोरोना खत्म होगा उसके बाद जांच करने जाएंगे
उज्जैन।25 अगस्त को कोरोना का उपचार कराने आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती हुई नीमच की महिला की 3 सितम्बर को उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने पर परिजन शव लेने आये। यहां उन्हें महिला का बैग दिया गया जिसमें सोने की चूडिय़ां और अंगूठी नहीं मिले। मृतिका के पुत्र ने चिमनगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि प्रतीक खण्डूजा पिता नंदकिशोर निवासी जामपुरा रामपुरा नीमच की मां ज्योति की 24 अगस्त को तबियत बिगड़ी। उन्हें 25 अगस्त को आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया। 3 सितम्बर को अस्पताल से फोन पर सूचना मिली कि मां की मृत्यु हो गई है। प्रतीक अपने परिवारजनों के साथ अस्पताल आया तो यहां उसे मां के सामान का बैग सौंपा गया जिसकी जांच की तो उसमें से सोने की चूडिय़ां, नाक का कांटा और अंगूठी गायब थे। प्रतीक ने गहनों के बारे में अस्पताल प्रशासन से पूछा लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया तो उसने चिमनगंज थाने पहुंचकर गहने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर चिमनगंज पुलिस का कहना था कि आरडी गार्डी में कोरोना संक्रमण का खतरा है, ऐसे में जांच और गिरफ्तारी के लिये जाना खतरे से खाली नहीं क्योंकि चिमनगंज थाना प्रभारी पहले से कोरोना संक्रमित हैं, अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में हैं। कोरोना खत्म होने के बाद ही मामले की जांच संभव है।
पुलिस ने कहा… कोरोना खत्म होगा उसके बाद जांच करने जाएंगे
उज्जैन।25 अगस्त को कोरोना का उपचार कराने आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती हुई नीमच की महिला की 3 सितम्बर को उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने पर परिजन शव लेने आये। यहां उन्हें महिला का बैग दिया गया जिसमें सोने की चूडिय़ां और अंगूठी नहीं मिले। मृतिका के पुत्र ने चिमनगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि प्रतीक खण्डूजा पिता नंदकिशोर निवासी जामपुरा रामपुरा नीमच की मां ज्योति की 24 अगस्त को तबियत बिगड़ी। उन्हें 25 अगस्त को आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया। 3 सितम्बर को अस्पताल से फोन पर सूचना मिली कि मां की मृत्यु हो गई है। प्रतीक अपने परिवारजनों के साथ अस्पताल आया तो यहां उसे मां के सामान का बैग सौंपा गया जिसकी जांच की तो उसमें से सोने की चूडिय़ां, नाक का कांटा और अंगूठी गायब थे। प्रतीक ने गहनों के बारे में अस्पताल प्रशासन से पूछा लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया तो उसने चिमनगंज थाने पहुंचकर गहने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर चिमनगंज पुलिस का कहना था कि आरडी गार्डी में कोरोना संक्रमण का खतरा है, ऐसे में जांच और गिरफ्तारी के लिये जाना खतरे से खाली नहीं क्योंकि चिमनगंज थाना प्रभारी पहले से कोरोना संक्रमित हैं, अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में हैं। कोरोना खत्म होने के बाद ही मामले की जांच संभव है।
Tags
Hindi News