पालकों ने कहा- आंदोलन लंबा चलेगा नहीं माने तो सामूहिक टीसी निकालेंगे
उज्जैन। कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक शासकीय और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों का शिक्षण शुरू नहीं हो पाया है। प्रायवेट स्कूल संचालक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं और पालकों से फीस की मांग की जा रही है।
पालकों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है। एक दिन पहले क्रिस्ट ज्योति स्कूल में पालकों के प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रबंधन ने आज चर्चा के लिये बुलाया लेकिन फीस कम करने से इंकार कर दिया। अब पालकों का कहना है कि सामूहिक टीसी निकालना ही आखिरी आप्शन बचा है। क्रिस्ट ज्योति स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के पालकों द्वारा फीस कम करने की मांग को लेकर गुरूवार को प्रदर्शन किया गया जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें शुक्रवार सुबह चर्चा के लिये बुलाया था।
यहां चर्चा के दौरान स्कूल प्रिंसीपल ने फीस कम करने से इंकार कर दिया तो चर्चा बीच में ही अधूरी रह गई। पालकों का कहना था कि जब दूसरे स्कूल संचालक फीस कम कर सकते हैं तो क्रिस्ट ज्योति स्कूल प्रबंधन ऐसा क्यों नहीं कर रहा। खास बात यह कि जिन प्रायवेट स्कूल संचालकों ने फीस कम की थी उन्हें शासन स्तर पर नोटिस जारी करवाया जा रहा है। पालकों ने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन ने हमारी मांग नहीं मानी तो बच्चों की सामूहिक टीसी निकालना पड़ेगी।
उज्जैन। कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक शासकीय और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों का शिक्षण शुरू नहीं हो पाया है। प्रायवेट स्कूल संचालक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं और पालकों से फीस की मांग की जा रही है।
पालकों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है। एक दिन पहले क्रिस्ट ज्योति स्कूल में पालकों के प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रबंधन ने आज चर्चा के लिये बुलाया लेकिन फीस कम करने से इंकार कर दिया। अब पालकों का कहना है कि सामूहिक टीसी निकालना ही आखिरी आप्शन बचा है। क्रिस्ट ज्योति स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के पालकों द्वारा फीस कम करने की मांग को लेकर गुरूवार को प्रदर्शन किया गया जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें शुक्रवार सुबह चर्चा के लिये बुलाया था।
यहां चर्चा के दौरान स्कूल प्रिंसीपल ने फीस कम करने से इंकार कर दिया तो चर्चा बीच में ही अधूरी रह गई। पालकों का कहना था कि जब दूसरे स्कूल संचालक फीस कम कर सकते हैं तो क्रिस्ट ज्योति स्कूल प्रबंधन ऐसा क्यों नहीं कर रहा। खास बात यह कि जिन प्रायवेट स्कूल संचालकों ने फीस कम की थी उन्हें शासन स्तर पर नोटिस जारी करवाया जा रहा है। पालकों ने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन ने हमारी मांग नहीं मानी तो बच्चों की सामूहिक टीसी निकालना पड़ेगी।
Tags
Hindi News