अस्पताल के बाहर खड़ी कार चुरा ले गये बदमाश
फास्टैग से खुलते गए टोल के गेट और जीपीएस लगा होने से मालिक करता रहा पीछा
उज्जैन। रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने हरिफाटक रोड स्थित अस्पताल के बाहर खड़ी कार चोरी कर ली। कार में लगे जीपीएस की मदद से नीलगंगा पुलिस ने कार का पीछा किया और भोपाल पहुंचकर दो बदमाशों को पकड़कर कार बरामद की। श्याम कुमार मालवीय पिता नानूराम 28 वर्ष निवासी लोहे का पुल वाहन बुकिंग का काम करता है। उसके दोस्त विकास गर्ग की कार उसके पास अटैच थी। रविवार देर रात हरिफाटक रोड स्थित अस्पताल के बाहर से अज्ञात बदमाश कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 5244 चोरी कर ले गये।
इसकी जानकारी श्याम मालवीय को लगी तो उसने तुरंत नीलगंगा पुलिस को सूचना दी और बताया कि कार में जीपीएस लगा है जिससे कार की लोकेशन पता चल रही है। इस पर नीलगंगा पुलिस अधिकारी फरियादी को साथ लेकर कार के पीछे लगे और भोपाल के ग्राम दुपाडिय़ा पहुंचकर अमजद उर्फ बकरी पिता आलम खान 30 वर्ष निवासी महाकाल मैदान झुग्गी झोपड़ी हालमुकाम फाजलपुरा व रवि शर्मा उर्फ फुंसी पिता अन्नूलाल 23 वर्ष निवासी विराट नगर आगर नाका को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की कार बरामद की।
नशे में दिया वारदात को अंजाम
कार चोरी के मामले में पकड़ाए दोनों बदमाश स्मैक पीने के आदी हैं और नशे की हालत में ही उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुपाडिय़ा में आरोपी रवि शर्मा का भाई सत्यनारायण रहता है और दोनों बदमाश कार लेकर उसी के घर पहुंचे थे।
अत्याधुनिक सुविधा से कुछ ही घंटों में मिली कार
पुलिस ने बताया कि कार में जीपीएस लगा होने का फायदा यह हुआ कि बदमाश जिस दिशा में कार लेकर जा रहे थे उसकी लोकेशन मोबाइल पर मिल रही थी, जब बदमाशों ने भोपाल के ग्राम दुपाडिय़ा में कार खड़ी की तो उसकी लोकेशन भी तुरंत मिल गई और उसका पीछा कर रही उज्जैन पुलिस की टीम ने भोपाल पुलिस से संपर्क कर कार की घेराबंदी भी करवा दी।
फास्टैग के कारण नहीं लगा टोल टैक्स: चोरी गई कार में जीपीएस के साथ फास्टैग भी लगा था। चोरों ने कार में एक हजार रुपये का पेट्रोल तो डलवाया लेकिन उसमें लगे फास्टटैग के कारण उज्जैन से भोपाल के बीच कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगा और बदमाश बिना रोक टोक के सीधे दुपाडिय़ा पहुंच गये।
Tags
Hindi News