निः शुल्क परिवहन सुविधा के साथ साथ हम भांजियों की सुरक्षा की दृष्टि से साथ में महिला शिक्षिका भेजकर मामा जी ने रखा हमारी सुरक्षा का ध्यान -- ऋतिका , विशाखा

निः शुल्क परिवहन सुविधा के साथ साथ हम भांजियों की सुरक्षा की दृष्टि से साथ में महिला शिक्षिका भेजकर मामा जी ने रखा हमारी सुरक्षा का ध्यान -- ऋतिका , विशाखा


आगर मालवा 05-सितम्बर-2020
जिले के विकासखंड बड़ौद की रहने वाली विशाखा जैन ने जेईई परीक्षा में शामिल होने के लिये उज्जैन स्थित परीक्षा केन्द्र का चयन किया था। परंतु कोविड 19 की वहज से आगर से उज्जैन तक बस नही चलने के कारण विशाखा काफी चिंतित थी कि वे जेईई की परीक्षा में शामिल हो पायेंगी या नहीं।
    विशाखा को जब पता चला कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा प्रारंभ की गई है। तब विशाखा ने उज्जैन में स्थित परीक्षा केन्द्र पहुंचने के लिए नि:शुल्क परिवहन हेतु अपना पंजीयन कराया। तथा जिला प्रशासन द्वारा विशाखा को नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करायी गई। विशाखा ने बताया कि उज्जैन में परीक्षा में शामिल होने के लिये उनके साथ कृतिका राजपूत और आगर से अन्य छात्र तथा ड्यूटी पर तैनात शिक्षिक शिक्षिकाए भी नि:शुल्क वाहन से साथ में गये हैं।

बड़ौद निवासी ऋतिका कहती है कि आज मामा जी ने अपने भांजे भांजियों की समस्या दूर कर दी है। कोविड 19 की वजह से बस सुविधा बंद होने से उज्जैन तक जाना और आना बहुत ही बड़ी चुनोती थी। जिसे मुख्य मंत्री जी ने दूर कर दिया है। ऋतिका कहती है कि आज हमें जिला प्रशासन द्वारा न केवल परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध करायी गई है बल्कि परीक्षा देने के बाद उन्हें घर तक वापस भी लाया जायेगा। साथ ही मामा जी ने भांजियों की सुरक्षा की दृष्टि से एक महिला शिक्षिका की ड्यूटी भी हमारे साथ लगाई है। हम सब इस सुविधा के लिये मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post