उज्जैन पुलिस द्वारा IPL मैच पर सट्टा संचालित करते 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे “ ऑपरेशन क्लीन ” के तहत थाना बड़नगर क्षैत्र में दिनांक 23-09-2020 को मुंबई V/S कोलकाता IPL मैच पर सट्टा संचालित करने वाले 3 आरोपीयों को थाना बड़नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23/09/2020 को थाना बड़नगर पुलिस बल द्वारा क्षैत्र में भ्रमण के दौरान संगम तिराहा पहुँचे जहां मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिक्षक कॉलोनी के एक मकान में आईपीएल मैच की हार जीत पर सट्टा संचालित किया जा रहा है । तफ्तीश करने पर 03 आरोपी 01.पिंकू उर्फ आधार चावला निवासी बड़नगर 02. दिनेश हांडा निवासी रतलाम 03.विक्की उर्फ विकास हांडा निवासी रतलाम स्वयं के घर से मुंबई V/S कोलकाता IPL मैच पर सट्टा चलाते हुए पाये गये । आरोपीयों के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अप.क्र. 544/2020 धारा ¾ सट्टा अधिनियम का दर्ज कर उक्त आरोपीयों को मय मश्रुका के गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई ।
जप्त मश्रुका :-
01. लेपटॉप
02. लेपटॉप चार्जर
03. कीपैड मोबाईल- 04
04. विवो एंड्रोईड मोबाईल
05. केल्कुलेटर 01
Tags
Hindi News