उज्जैन शहर में पेंशन एट डोरस्टेप योजना प्रारम्भ, 1234 दिव्यांगों को सितम्बर माह की पेंशन घर बैठे दी गई
उज्जैन 13 अक्टूबर। उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में दिव्यांगों के लिये पेंशन एट डोरस्टेप योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक दिव्यांग को अब बैंक में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बैंक करस्पांडेंट घर बैठे प्रतिमाह उनको निर्धारित पेंशन पीओएस मशीन के माध्यम से भुगतान करेंगे। योजना का शुभारम्भ सितम्बर माह में कर दिया गया है और उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में कुल 1234 दिव्यांगों को 74 लाख 400 रुपये की पेंशन राशि घर पर जाकर प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया है कि उक्त योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत उज्जैन नगर निगम में लागू की गई है। इसी तरह सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी योजना का विस्तार किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर के 23 बैंक करस्पांडेंट द्वारा विभिन्न 54 वार्डों में जाकर 1234 दिव्यांगों को कुल 74 लाख 400 रुपये की राशि सितम्बर माह की पेंशन के तहत भुगतान की गई है।