15 से डॉ. अंबेडकर नगर और 17 से इंदौर-पटना ट्रेनों की सुविधा

15 से डॉ. अंबेडकर नगर और 17 से इंदौर-पटना ट्रेनों की सुविधा
 अभी उज्जैन स्टेशन से कुल 7 एक्सप्रेस ट्रेनों का हो रहा आवागमन


 


उज्जैन। अनलॉक के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा देश भर में यात्री ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है जिसके अंतर्गत उज्जैन स्टेशन से पहले जहां सिर्फ एक ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस का आवागमन हो रहा था तो वर्तमान में कुल 7 ट्रेनों का आवागमन शुरू हो चुका है, जबकि 15 अक्टूबर से डॉ. अंबेडकर नगर और 17 से इंदौर-पटना एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जायेगा।

स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि वर्तमान में जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस का सप्ताह में दो-दो दिन आवागमन हो रहा है जिसके अंतर्गत शुक्रवार और रविवार को जयपुर के लिये व गुरूवार और मंगलवार को मैसूर के लिये यात्रियों को सुविधा मिल रही है। इसी प्रकार जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस प्रतिदिन, साबरमती एक्सप्रेस प्रतिदिन, रतलाम ग्वालियर प्रतिदिन, इंदौर नई दिल्ली प्रतिदिन और बांद्रा झांसी सप्ताह में दो-दो दिन आने व जाने में यात्रियों को मिल रही हैं। यह सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म पर ही रुकती हैं जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्टेशन प्रबंधक जैन के अनुसार 15 अक्टूबर से अवंतिका एक्सप्रेस के अलावा डॉ. अंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस गुरूवार से और इंदौर-पटना एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से संचालन शुरू हो जायेगा।

लोकल ट्रेनों का आदेश नहीं
लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का रेलवे द्वारा उज्जैन स्टेशन से आवागमन शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है। सभी ट्रेनों में कोरोना नियमों का पालन भी कराया जा रहा है, लेकिन उज्जैन से भोपाल, इंदौर के लिये लोकल ट्रेनों की यात्रियों को अभी भी जरूरत है जिसका आदेश रेलवे प्रशासन द्वारा अभी जारी नहीं किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post