No title

 उज्जैन पुलिस की सुदखोरो के अत्याचारो के विरुद्ध कार्यवाही




 


पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्री अमरेंद्रसिंह व CSP माधवनगर श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “सुदखोरों के विरुद्ध अभियान” के अन्तर्गत थाना माधवनगर पर फरियादी विजय सिंह द्वारा बताया गया कि उसने उसकी कॉलोनी मे ही रहने वाले एक अन्य व्यक्ति भारत से 10% मासिक ब्याज से 15000/- रुपये 03 माह कि अवधि हेतु लिए गये थे, फरियादी द्वारा दो माह तक ब्याज की रकम अदा की गई, किन्तु तीसरे माह ब्याज की रकम मय मूलधन के भरत को नहीं लौटा पाया तो भरत द्वारा फरियादी को 20% मासिक ब्याज की दर से देने की मांग करने लगा तथा एक दिन भरत व उसका साथी बंदुक लेकर फरियादी के पास आए और रुपये की मांग कर गालियां देने लगे, फरियादी द्वारा गाली देने से मना करने पर उन्होने फरियादी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी, जिस पर थाना माधवनगर पर भरत भदौरीया एवं सुरेश कुशवाह पर अप. क्र. 0946/2020 धारा 384, 294, 323, 506,34 भादवि तथा धारा 3 व 4 मध्यप्रदेश ऋणियो का संरक्षण अधिनियम का अपराध दर्ज किया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराध में प्रयुक्त 12 बोर बंदुक को आरोपी सुरेश कुशवाह से जप्त कर बंदुक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post