No title

सिनेमाघर खोलने की सशर्त अनुमति जारी की गई


 


उज्जैन 19 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा उज्जैन जिले की राजस्व सीमा के अन्तर्गत स्थित सिनेमाघरों को सशर्त खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। सिनेमाघर संचालकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे भारत सरकार गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार सिनेमाघरों के रिओपनिंग के लिये 30 सितम्बर 2020 को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के सम्बन्ध में एवं सिनेमाघर खोलने के सम्बन्ध में जारी की गई गाईड लाइन का अक्षरश: पालन करें। इसी के साथ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2020 को जारी किये गये समस्त निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाना अनिवार्य है। कलेक्टर ने इसी के साथ समय-समय पर मध्य प्रदेश शासन, जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा जारी निर्देशों का पालन, विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाजरी का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post