उज्जैन पुलिस द्वारा 2000/- का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
उज्जैन -पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन- 2) श्री अमरेन्द्रसिंह व CSP माधवनगर श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे “ गुण्डा अभियान ” के तहत बदमाशो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी तारतम्य मे थाना माधव नगर के अपराध (न्यायालय प्र. क्र. 3231/2013) धारा 138, NIA Act का फरार ईनामी आरोपी प्रमोद सेठी पिता राजकुमार सेठी उम्र 40 वर्ष नि. 401 महावीर एवेन्यु उज्जैन को गिरफ्तार किया गया । लम्बे समय से फरार होने पर आरोपी प्रमोद सेठी पर 2000/- का ईनाम घोषित किया गया था । जिसकी पतारसी करते उक्त आरोपी को निवास स्थान से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई ।
Tags
Hindi News