आरएएफ की 28वीं सालगिरह पर गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकमनाएं
केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (CRPF) की विशेष इकाई रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की आज 28वीं सालगिरह है| इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरएएफ को ट्वीट कर शुभकामनाएँ दी हैं| सालगिरह पर गुरुग्राम में स्थित सीआरपीएफ अकादमी में एक विशेष परेड का आयोजन किया गया है| साल 1992 में सीआरपीएफ के विशेष फोर्स आरएएफ का गठन किया गया था| इस फोर्स में 15 बटालियन है| इसका गठन दंगों जैसे हालातों से निपटने के लिए या फिर किसी संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए किया गया था|
Tags
Hindi News