आरएएफ की 28वीं सालगिरह पर गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकमनाएं

 आरएएफ की 28वीं सालगिरह पर गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकमनाएं


 

 

केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (CRPF) की विशेष इकाई रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की आज 28वीं सालगिरह है| इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरएएफ को ट्वीट कर शुभकामनाएँ दी हैं| सालगिरह पर गुरुग्राम में स्थित सीआरपीएफ अकादमी में एक विशेष परेड का आयोजन किया गया है| साल 1992 में सीआरपीएफ के विशेष फोर्स आरएएफ का गठन किया गया था| इस फोर्स में 15 बटालियन है| इसका गठन दंगों जैसे हालातों से निपटने के लिए या फिर किसी संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए किया गया था|

Post a Comment

Previous Post Next Post