नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5000 इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

 नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5000 इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


उज्जैन। कुछ दिन पहले निलेश शेल्के द्वारा सूदखोरों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी जिसमें सुसाइड नोट लिखा गया था सूदखोरों में अतुल गेहलोत, समीर फायनेंस, विजय पटेल सहित अन्य दो के खिलाफ चिंतामन जवासिया पुलिस स्टेशन पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी।

लगातार उज्जैन पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रिश्तेदारों के यहां जाकर दबिश दी लेकिन सफलता हासिल नहीं मिली।

उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह द्वारा पांचो फरार आरोपी पर ₹5000 प्रत्येक पर घोषित कर दिया।

नीलगंगा पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी उसी दौरान नीलगंगा पुलिस की टीम अचानक आरोपी विजय पटेल के निवास स्थान चोरलिया महू पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

आरोपी चिंतामन जवासिया का था इस कारण नीलगंगा पुलिस ने आरोपी को चिंतामन पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी मऊ में यूनिक स्पोर्ट्स के नाम पर  शॉप संचालित करता जो जनपद कांप्लेक्स मऊ में स्थित है उसके जीजा हाकम सिंह पटेल फ्रीगंज में यूनिक स्पोर्ट्स का संचालन करते हैं और वही से आरोपी कमल पटेल की दोस्ती फोटोग्राफर नीलेश शेल्के से हुई उसके बाद लॉकडाउन खुलते ही  ₹10000 विजय पटेल ने फोटोग्राफर निलेश को दिए थे जिसको नहीं चुकाने पर घर जाकर गुंडागर्दी करता था ऐसे लोगों से परेशान होकर निलेश द्वारा आत्महत्या करने का कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post