चौड़ीकरण नोटिस में मुआवजे का आश्वासन राशि बताई नहीं और तोड़ दिए 6 मकान

चौड़ीकरण नोटिस में मुआवजे का आश्वासन राशि बताई नहीं और तोड़ दिए 6 मकान
त्रिवेणी संग्रहालय से जयसिंहपुरा रेलवे क्रॉसिंग तक रोड चौड़ीकरण शुरू




उज्जैन:नगर निगम द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर जयसिंहपुरा रेलवे क्रासिंग तक रोड़ चौड़ीकरण किया जाना है। इसको लेकर सुबह नगर निगम की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंची और 6 मकानों को जेसीबी व फोकलेन मशीन की मदद से तोड़ दिया, मकान मालिकों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया जिन्हें पुलिस ने यहां से हटा दिया।

नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा महाकाल वन प्रोजेक्ट का कार्य रूद्रसागर व आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है साथ ही हरिफाटक ब्रिज से त्रिवेणी संग्रहालय होते हुए जयसिंहपुरा रेलवे क्रासिंग तक सड़क को दोनों ओर से 7-7 फीट चौड़ा किया जाना है। इसी को लेकर नगर निगम अधिकारियों की टीम जेसीबी और फोकलेन मशीनों व तोडफ़ोड़ गैंग के साथ त्रिवेणी संग्रहालय के पास एकत्रित हुई। यहीं पर अलग-अलग थानों का पुलिस फोर्स बुलाया गया और पुलिस की मौजूदगी में आधा दर्जन मकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया।

रहवासियों का यह है आरोप
जिन लोगों के मकानों को तोडऩे की कार्यवाही नगर निगम द्वारा की गई उनमें से कांतिलाल मालवीय, दीपक मालवीय और जगदीश बागड़ी ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे जिनमें मुआवजा दिये जाने की बात लिखी थी, लेकिन मुआवजा राशि का खुलासा किये बगैर नगर निगम द्वारा अचानक तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है इसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझाईश देकर एक तरफ कर दिया और कार्रवाई शुरू करवाई। अधिकारियों ने बताया कि 6 मकानों के अलावा सड़क किनारे लगी गुमटियां व अवैध अतिक्रमण भी हटाये जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post