कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के हित में दिया आदेश, सभी को होंगे नि:शुल्क दर्शन, लेकिन

 कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के हित में दिया आदेश, सभी को होंगे नि:शुल्क दर्शन, लेकिन
मंदिर समिति ने नहीं की व्यवस्था, आज भी बिना प्री बुकिंग वाले श्रद्धालुओं को करना पड़े वीआईपी दर्शन


 


उज्जैन। श्रद्धालुओं के हित में कलेक्टर आशीष सिंह ने कल रात महाकाल मंदिर प्रशासक को एक आदेश जारी कर दर्शन व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया। जिससे कि बिना ऑनलाइन प्री बुकिंग के महाकाल दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को अब 250 रुपए की टिकट का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। कलेक्टर द्वारा दिए गए इस आदेश के बावजूद आज दोपहर तक महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने नि:शुल्क दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं की। आज भी जो श्रद्धालु बिना प्री बुकिंग के दर्शन करने पहुंचे उन्हें 250 रुपए की वीआईपी रसीद कटाना पड़ी। इस विषय में जब महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत से चर्चा की तो उनका कहना था की मैं अभी बाहर हूँ, इस बारे में उज्जैन पहुँच कर ही बताऊंगा ।

वोटर कार्ड/आधार कार्ड देख कर दे सकते थे प्रवेश
दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को जब नई दर्शन व्यवस्था की जानकारी मिली तो उन्होंने कियोस्क सेंटर ढूंढा। कियोस्क सेंटर ना मिलने पर मंदिर समिति की और से ड्यूटी पर तैनात लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने कहा की कल ही आदेश जारी हुए हैं इसके चलते अभी व्यवस्स्था पर अमल नहीं हुआ। जिसपर श्रद्धालुओं का कहना था की यदि कियोस्क सेंटर नहीं बने थे तब तक वोटर आईडी, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी आईडी प्रूफ के आधार पर ही नि:शुल्क दर्शन की व्यवस्था कर देते।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार नई दर्शन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

1. प्रति दो घंटे में 1000 दर्शनार्थियों के प्रवेश के स्थान पर 1500 दर्शनार्थियों को प्रवेश की व्यवस्था।

2. पूर्व में दर्शन करने के दो दिन पहले बुकिंग के स्थान पर 7 दिन पूर्व बुकिंग की व्यवस्था

3. प्रति दो घंटे के 1500 दर्शनार्थियों के दर्शन के मान से स्लॉट रिक्त रहता है तो उसी दिन बुकिंग आधार पर दर्शन करने की व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था कि सुनिश्चित करने हेतु मंदिर के आसपास अलग अलग स्थानों पर 3 कियोस्क सेंटर की व्यवस्था होगी जहां से दर्शनार्थियों को नि:शुल्क बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

आज दोपहर तक 1000 से अधिक ने किए वीआईपी दर्शन
नि:शुल्क दर्शन की व्यवस्था ना होने के चलते सुबह 6 से दोपहर 12:30 तक बिना प्री बुकिंग के दर्शन करने पहुंचे 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन की टिकट कटाना पड़ी।

Post a Comment

Previous Post Next Post