स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा
उज्जैन एक अक्टूबर। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जानकारी दी गई कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में देशव्यापी सुधार लाने के लिये “स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-2” का शुभारम्भ किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत समस्त ग्रामों में स्वच्छता सम्बन्धी कार्य जैसे वृक्षारोपण, प्लास्टिक एकत्रीकरण, तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, जिससे कि स्वच्छता का एक अनुकूल वातावरण निर्मित किया जा सके और ओडीएफ प्लस के उद्देश्य प्राप्ति में सहयोग मिल सके।
इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए शासन के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां निर्धारित तिथि पर आयोजित कराई जायें।
Tags
Hindi News