गऊघाट पाले से नदी में गिरा युवक

 गऊघाट पाले से नदी में गिरा युवक
दोस्तों के साथ पानी भरने गया था, हाथ धोते पानी में गिरा मोबाइल उठा रहा था और खुद बह गया


 


उज्जैन।बीती रात अपने तीन दोस्तों के साथ पानी की केन भरने गऊघाट पाले पर पहुंचा अधेड़ बहते पानी में मोबाइल गिर जाने पर उसे उठाने के चक्कर में स्वयं नदी में गिर गया। सुबह नदी में अधेड़ के शव की तलाश तैराक दल द्वारा शुरू की गई।मनोहर पिता अंबाराम 52 वर्ष निवासी मोती नगर प्रशांतिधाम रात 10.30 बजे अपने दोस्त रामचंदर, अशोक, दिनेश के साथ गऊघाट पाले से पानी की केन भरने पहुंचा था।

यहां अशोक घाट किनारे खड़े होकर केन भर रहा था। मनोहर और रामचंदर लघुशंका के लिये गये। जहां से मनोहर लौटा और नदी के बहते पानी में हाथ धोने लगा तो शर्ट की जेब से मोबाइल नदी में गिर गया। जिसे उठाने के लिये मनोहर आगे बढ़ा तो काई की वजह से पैर फिसला और मनोहर नदी में जा गिरा। मनोहर के पुत्र विजय मालवीय ने बताया कि उसके पिता तैरना जानते थे, वह गैरेज संचालित करते थे। रात में ही पुलिस को सूचना दी थी, सुबह 8.30 बजे तैराक दल व होमगार्ड सैनिकों ने पहुंचकर नदी में शव की तलाश प्रारंभ की।

Post a Comment

Previous Post Next Post