महाकाल मंदिर के आसपास ही झिंजर , अफीम, गांजा का विक्रय
उज्जैन - उज्जैन शहर के अंदर महाकालेश्वर मंदिर के आसपास सहित शहर के कई मोहल्ले कई चौराहे और तहसीलों में बड़े पैमाने पर मिलावटी शरा थब गांजा अफीम चरस झिंझर और नसे का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जा रहा है जहां थानों के पास में ही यह कारोबार बेखौफ निडर होकर संचालित हो रहा है और सब कुछ जान कर पुलिस विभाग के आला अधिकारी और पुलिसकर्मी आंखें बंद करके बैठे हुए हैं और पूरे उज्जैन जिले के अंदर नशे का कारोबार बेखौफ और निडर होकर संचालित हो रहा है कोई रोक-टोक नहीं कोई डर नहीं नशे के कारोबार करने वालों को पुलिस का और पूरे उज्जैन जिले के अंदर इस समय आसानी से नशे के कारोबार करने वाले लोगों को देखा जा सकता है डिलीवरी देते हुए बेचते हुए और नशे का कारोबार उज्जैन शहर और तहसीलों के अंदर फलते फूलते हुए उसी का परिणाम यह रहा कि 1 दिन के अंदर 7 मजदूरों की मौत हो गई और इन मृत मजदूरों के सब मिले अलग-अलग जगहों पर मृत अवस्था में क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जो मेहनत मजदूरी करते हैं और यहां उज्जैन में आकर दिन में काम ढूंढते हैं सराय मैं खड़े रहकर और फिर शाम को सस्ता नशा कर सो जाते हैं शहर में अलग-अलग जगह 7 मौतें होने से जहां प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं वही 7 मौत हो जाने के बाद लोगों में जमकर आक्रोश है और नाराजगी क्योंकि इस समय उज्जैन शहर के अंदर और संपूर्ण जिले के अंदर बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार फल-फूल रहा है अगर पुलिस ने पहले से ध्यान दिया होता तो इतनी बड़ी घटना शायद उज्जैन में ना होती और सात लोगों की मौत ना होती