राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो उज्जैन द्वारा राष्टपती के नाम ज्ञापन सौंपा

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो उज्जैन द्वारा राष्टपती के नाम ज्ञापन सौंपा     


           

               


विशाल जैन उज्जैन - दिनांक 14/08/2020 को हाथरस उत्तरप्रदेश में हुए सामूहिक बलात्कार एब दर्दनाक कृत्य के विरोध  माननीय राष्ट्र पति जी के नाम ज्ञापन कोठी पर कलेक्टर महोदय की तरफ से ज्ञापन श्री राजस्व अधिकारी उद्धव दरादे जी ने लिया एवं उक्त ज्ञापन में निवेदन किया गया की उक्त घटना के विरूद्ध दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए और देश में ऐसा कानून लाया जाए कि हाथरस जैसे घटना फिर से ना हो ।                        


        राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो उज्जैन माननीय राष्ट्र पति से निवेदन करता है दुष्कर्म जैसी घटना फिर से ना हो और ऐसे कठोर कानून बनाए जिससे समाज में व्याप्त बुराई मिट सके। और महिलाओं को बिना डर से अपना सम्मान मिल सके जिससे वो देश में बढ़ते हुए विकास में कदम से कदम मिलाकर चल सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post