सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता दिखाई जाये, फीवर क्लिनिकों में आने वाले शत-प्रतिशत मरीजों का सेम्पल लिया जाये, कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की

सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता दिखाई जाये, फीवर क्लिनिकों में आने वाले शत-प्रतिशत मरीजों का सेम्पल लिया जाये, कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की


 


उज्जैन 05 अक्टूबर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने राजस्व अधिकारियों की सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर राजस्व अनुभागवार राजस्व के प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की शिकायतों का निराकरण करने में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरण लम्बित न रहें, उनका निराकरण करने में गंभीरता दिखाई जाये। एसडीएम द्वारा स्वयं शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जाये। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में उच्च स्तर पर मॉनीटरिंग की जाती है, इसलिये राजस्व अधिकारी अपने अन्य कार्यों के साथ-साथ उक्त प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि के साथ करना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अनुभागवार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जाये। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा पुन: 15 दिन बाद राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। राजस्व अधिकारी वसूली पर भी ध्यान दें और बड़े बकायादारों से पहले वसूली की जाये, ताकि जिले में वसूली समय पर की जाकर वसूली बढ़ाई जा सके। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नजूल भूमि के नये नियम की गाईड लाइन का अच्छे से अध्ययन कर अपने-अपने राजस्व अनुभाग में पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। नजूल भूमि को अगर किसी विभाग को देने के पहले नजूल की नई गाईड लाइन का पालन किया जाये।

फीवर क्लिनिकों में शत-प्रतिशत सेम्पल लिये जायें

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खराश और सांस की तकलीफ होने पर जांच के लिये खोले गये फीवर क्लिनिक में शत-प्रतिशत सेम्पल लिये जाना सुनिश्चित करें। फीवर क्लिनिकों का संचालन ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं, इसकी भी मॉनीटरिंग समय-समय पर की जाये। ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित फीवर क्लिनिक में सम्पर्क करें, जिससे स्वास्थ्य जांच कर सेम्पलिंग किया जा सके।

बैठक में अपर कलेक्टरद्वय श्री अवि प्रसाद व श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post